Boys Attitude Shayari
अभी तो हमारी 💪जवानी शुरू हुई है
🧑🦲दुश्मनों ने 🌆शहर छोड़ना शुरू 👍कर दिया ।
🧬शोर करते हो तुम 📰सुर्खियों में आने का
हमारी तो 😷खामोशियां भी एक 📰अखबार हैं ।
रोमांटिक तो मैं बचपन से हूं
पर एटीट्यूड मुझे विरासत में मिला है ।
हर किसी को मैं खुश रख सकूं
वह सलीका मुझे नहीं आता
जो मैं नहीं हूं वह दिखाने का
तरीका मुझे नहीं आता
पैदा तो मैं शरीफ हुआ था
पर शराफत से अपनी कभी नहीं बनी
भले नाम बड़ा नहीं है हमारा
लेकिन फिर भी आज तक हमने
कभी कम छोटे नहीं किए
💕प्यार के दो मीठे बोल से 💰खरीद लो मुझे
💰दौलत की 🤔सोचोगे तो
पूरी 🌍दुनिया बेचनी पड़ेगी 🤙तुम्हें
Boys Attitude Shayari in Hindi
इसी बात से लगा लेना
मेरी शोहरत का अंदाजा
वह मुझे सलाम करते हैं
जिन्हें तू सलाम करता है
हमारे हिस्से में टूटना, बिखरना,
बर्बाद होना सब लिखा जाएगा
पर झुकना कभी नहीं
Attitude Shayari 2 Line
अगर किरदार ऊंचा करना है तो
हुनर दिखाओ औकात नहीं
कोई मुझसे जलते हैं
तो मेरे लिए यही सफलता है
धोखा देने वालों को हम
दोबारा मौका नहीं देते
रुतबा 💪रौब का होता है
🔥अकड़ तो 🐕 कुत्ते की पूंछ में भी 💪होती है
तमीज में रहिए जनाब
इज्जत में मुफ्त में दूंगा
मौत का डर उसे दिखाना
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो
दुश्मनी मंजूर है साहब
किसी के तलवे चाटना
हमारे उसूलों के खिलाफ है
यह नफरत नहीं फितरत है मेरी
जिसे छोड़ दिया उसे छोड़ दिया
करीब रहने से नाम बदनाम है
इसलिए अब सबको
दूर से ही सलाम है
ऐसे लोग भी मेरे आस-पास हैं
जिनके दिलों में जहर
और जुबान में मिठास है
जहां 🫢गलती ना हो वहां 🤫झुको मत
और जहां 🫡इज्जत ना मिले वहां 🤗रुको मत
कद्र उसकी करो जो तुम्हारी कद्र करे
ज्यादा गुलामी में
इज्जत की नीलामी होती है
दो मुंह वाले बड़े खतरनाक होते हैं
सांप भी इंसान भी
हमारी 🙇शराफत का यू
कतरे 🙏कतरे में फायदा ना उठाओ
🤷आफत आ जाएगी जब हम
🦯बदमाशी पर उतर जाएंगे
हमें मत सिखा बदमाशी के कानून
अगर हमने शराफत छोड़ दी
तो तू वकील ढूंढता रह जाएगा
ये बदमाशी की बाते सोच समझकर किया कर बेटे
क्योंकि जिन किताबों से तूने सीखा है
वह किताब मेने ही लिखी है
हमारा कुछ उखाड़ तो नहीं सकते
पर कोशिश कर लो
दिल की तसल्ली के लिए
करता वही हूं जो मुझे पसंद है
लेकिन हौसला बुलंद है
दहशत आंखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं
मेरी पसंद है शांत रहना
इसे मेरी कमजोरी मत समझना
मुझे कभी किसी के साथ 🧑🤝🧑compare मत करना
🤷मुझे किसी और जैसा 🪞बनने में
कोई ❤️इंटरेस्ट नहीं है
जब से हम लोगों के असली रंग
पहचानने लगे हैं तब से लोग हमें
अपना दुश्मन मानने लगे हैं
😨दहशत बना तो 🦁शेर जैसी
@वरना खाली 😨डरना तो 🐕 कुत्ते भी जानते हैं
बहुत मुश्किल है मुझे गिराना दोस्त
मैंने चलना ही ठोकरों से सीखा है
जरूरी नहीं हर वक्त जंग का
आगाज कर दो..
मेरी मानो गलती छोटी हो तो
नजर अंदाज कर दो
लगता है उतरना पड़ेगा महफिल में दोबारा
कुछ लोग भूल गए हैं अंदाज हमारा
हर बार खुद को साबित नहीं करते
🐕 कुत्तों की @रेस में 🐆चीते 🏃दौड़ा नहीं करते
जो शराफत देखकर सर चढ़ जाते हैं
उन्हें हम अपना दूसरा रूप दिखाते हैं
🤷हद से बढ़ जाए 🤗ताल्लुक तो 💪गम मिलते हैं
हम इसलिए हर 👍शख्स से कम 🧑🤝🧑मिलते हैं
मेरी गलतियों को नजर अंदाज किया करो
💪उखाड़ तो तुम वैसे भी कुछ🤙 नहीं सकते
🔥एटीट्यूड तो हम 🫣मरने के बाद भी दि😎खाएंगे
🌍दुनिया पैदल चलेगी और हम
💪कंधों पर 🤗जाएंगे
Boys Attitude Shayari
आप फैशन की बात करते हो जनाब
लोग हमें सिंपल देखकर जलते हैं
शिकायत नहीं है मुझे किसी से
बस लोग नजरों से गिर गए हैं कुछ लोग