30 Best Attitude Shayari । बेस्ट एटीट्यूड शायरी हिंदी में

इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आए लेटेस्ट और शानदार Attitude Shayari जिसे पढ़कर आप अपने अंदर के कॉन्फिडेंस को और मज़बूत पाओगे। कोई भी बड़ा काम करने से पहले सबसे पहले हमें ज़रूरत होती है अपने अंदर के कॉन्फिडेंस को मज़बूत रखने की तभी जाकर हम उस काम सफल बना पाते हैं। आइए अब हम पढ़ते हैं बेस्ट Attitude Shayari हिंदी में।

Attitude Shayari in Hindi

 

किसी से मिलता #जुलता नहीं है वह @आजकल
यह वह अच्छे से जानता है
वो 🖊️ तैयारी कर रहा है बड़ी 🕊️ उड़ान की
लोग समझ रहे हैं 🐦 परिंदा हार मान रहा है।

 
Attitude Shayari

अपना एक #नियम बहुत ⚡बुरा है जनाब..
अगर सामने वाला अपनी @औकात भूल जाए तो
हम सामने वाले को $भूल जाते हैं ।

 
Attitude shayari in hindi

तुम दूसरों के #भरोसे हो
मेरी खुद की शुरुआत है
और मैं आपको अच्छा ⚡नहीं लगा
मेरे लिए यही तो 👍अच्छी बात है ।

 

वक्त का इंतजार करो जनाब वादा है,
आपसे बेहतर और 👍 शानदार नजारा 😊दिखाएंगे ।

 

बड़े प्यार से नजर अंदाज किया था,
कुछ लोगों ने मुझे और अब…
मेरे हर अंदाज पर नजर है उनकी ।

 

सहारा ढूंढने की आदत नहीं है हमारी
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं ।

 

अभी तो सिर्फ चर्चा में आए हैं,
अभी तो मुकद्दर के आगे भी ऐंठना है..
और हमसे कनेक्शन तो मरने का जिगर रखना,
क्योंकि हमारा मौत के साथ उठना बैठना हैं।

 

जनाब शांति प्रिय आदमी हैं
छोटे से फैसले पर सर कटवा दूंगा,
और बात अगर मेरे मयार पर आई तो…
बड़ों बड़ों से धूल चटवा दूंगा।

 

पहले ही चेतावनी दे रहे हैं !
बेकसूर हाथों में छुरा मिलेगा,
और हमसे भिड़ने का नतीजा !
मौत से भी बुरा मिलेगा।

 

जख्मी कर सकता है
रास्ते में टूटा हुआ कांच आ गया तो,
और तुम खैर मांगते फिरोगे..
अगर मैं अपनी पर आ गयातो।

 

अभी तो गैरों की महफिलों में हो तुम
तो खुश रहो मेरी जान लेकिन याद रखना,
एक दिन तुम्हें हम याद आएंगे।

 

हम हर किसी के नखरे बर्दाश्त नहीं किया करते
इज्जत के बदले इज्जत नहीं
तो खुदा हाफिज ।

 

जो छोड़ कर गए हैं जल्दी वापस आएंगे
तुम बस पैसा कमाओ !
रिश्ते खुद बन जाएंगे ।

 

लोग प्यार में पागल होते हैं
हम दोस्ती में पागल हैं ।

 

हमेशा स्पेशल बनकर रहो
आम# बनोगे तो दुनिया⛏️ अचार बना देगी।

 

अरे मुझे मत सिखा यह बदमाशी यह कानून
अगर मैंने शराफत छोड़ दी तो
वकील ढूंढता रह जाएगा ।

 

इन आग लगाने वालों को क्या पता
अगर रूख हवाओं ने बदला तो
राख यह भी हो जाएंगे।

 

हालत ने थोड़ा खामोश कर दिया है
नहीं तो जवाब हम भी बहुत तगड़ा देते ।

 

🦁शेर की सवारी और हमारी #यारी
किस्मत वालों को @नसीब होती है ।

 

जब आर पार होगी ना बेटा तो
तुझे वहां से भी उठेंगे जहां तेरा राज चलता है ।

 

पछतावे का मौका जरूर दिया जाएगा उन्हें,
जो आज देखकर अनदेखा कर रहे हैं हमें ।

 

बहुत बड़ा खिलाड़ी है ना तू सबर रख
तेरे साथ खेल भी बड़ा खेलेंगे ।

 

अपना भी एक उसूल है जनाब
तुम सवाल जिस भाषा में करोगे
तो जवाब भी उसी भाषा में मिलेगा।

 

किसी को इतना भी भाव मत दो कि
वह तुमको रद्दी के भाव समझे।

 

बदनाम तो वही होता है मेरी जान….
जो सिस्टम के खिलाफ़ होता है ।

 

जो कड़वे हैं खरे हैं गलत बात
बीच में काट भी सकते हैं
और तुम्हारी मिठास बता रही है तुम
उनमे से हो जो थूक कर भी
कभी भी चाट सकते हैं ।

 

हंस लो हमारी हार देख कर
हासिल जो भी करेंगे हम ही करेंगे
और छोटी-मोटी वारदात तो बच्चों का काम है
हम तसल्ली से करेंगे तो बेहतरीन करेंगे ।

 

दाग धब्बे पसंद नहीं किरदार
रखा जाता है मोती हमसे
और जिनको जाना है जा सकता है
किसी की चमचागिरी नहीं होती है हमसे ।

 

सुनकर ही कान पकड़ लोगो
कर जो हमने सहन रखी है
जो खलीफा हो कोई चक्कर नहीं
चूड़ियां हमने भी नहीं पहन रखी हैं।

 

एक गरीब से उसका हाल पूछ कर
आप भी कमाल करते हैं
हम तो पानी जैसे हैं जनाब
लोग ज़रूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ।

 

Leave a comment