- इस ब्लॉग में हम आपके लिए लाए हैं लेटेस्ट Love Shayari in Hindi जिसे पढ़ने के बाद आप अपने चाहने वाले को अपने बेहद करीब पाओगे I कहते हैं मोहब्बत ऐसी लाजवाब चीज़ है जिससे हो जाए तो हर जगह वही दिखाई देता है और उसकी ही आवाज़ सुनाई भी पढ़ती है I अपने दिल की बातो को अपने मेहबूब से ज़ाहिर करने के लिए इस Heart Touching Love Words को पढ़ेंगे तो आपका दिल अपने मेहबूब से मिलने को मचल जाएगा I
अब आप अपने मेहबूब से रूबरू होने के लिए हमारे इस Love Shayari in Hindi ब्लॉग का आनंद ले सकते हैं । यह ऐसी लेटेस्ट शायरी को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ऐसा करने से आपको बेहतरी अनुभव मिलेगा।
Love shayari in Hindi
“हंसना आता है मुझसे बस ग़म की बात नहीं होती
मेरी बात में मज़ाक होता है, पर मेरी हर बात मज़ाक नहीं होती ।”
“राजे उल्फत छुपा के देख लिया हमने,
दिल बहुत जलाके देख लिया हमने
और क्या देखने को बाकी था,
बस आप से दिल लगा के देख लिया हमने ।”
“फूलो से फूलो का हाल पूछते हो
कांटो को छोड़ देते हो…
#हम हरबार तुमको #मुस्कुरा कर देखते हैं
तुम हर बार #दिल तोड़ देते हो।”
“ये अच्छा है कि हम दोनो मिलते ही नहीं
मुरझाए हुए फूल बेहतर है खिलते ही नहीं।”
“वो ग़ज़ल वालो का इस्लुक समझते होंगे
चाँद कहते हैं किसे खूब समझते होंगे
इतनी मिलती है मेरी ग़ज़लो से तेरी सूरत
लोग तुझको मेरा मेहबूब समझते होंगे।”
बस इतनी सी बात है कि तुम साथ हो ते हो जब मेरे
ख़ुश तब रहते हैं ग़म मेरे
तुम #शमिल रहते हो मेरी हर *बात में
ऐसे खास नहीं हैं #सब मेरे।
Love Story Shayari
मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तौ टोल नहीं होता
वैसे लोग तो कई मिलते हैं हमें
पर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।
पहली मोहब्बत को ये दिल जान ना पाया
प्यार क्या होता इसे पहचान ना पाया
इस दिल में तुम्हें बसा लिया इस क़दर
कि अब चाह कर भी ये दिल तुम्हें निकल ना पाया।
ना जिद हे ना कोई गुरुर है हमें
बस तुमको पाने का एक सुरूर वह हमें..
अगर आपसे मोहब्बत करके हमने गलती की
तो सजा चाहे जो भी दो मंजूर है हमें।
देखूँ जहाँ तेरा ही चेहरा नज़र आये
काश तुझे भी मुझसे मोहब्बत हो जाए
खुदा करे तेरा मेरा रिश्ता कुछ ऐसा हो
तेरे दिल से मेरा दिल जुड़ जायेगा.
हम हम आपकी हर चीज़ से प्यार करेंगे
आपकी हर बात पर एतबार करेंगे
बस एकबार तुम ,कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगीभर आपका इंतजार करेंगे।
True Love Love Shayari
कह दो अपनी यादों से कि
हमें यूं ना तड़पाया करें
हमेशा चली आती हैं अकेले ही
अपनी यादों के साथ
कभी तुम भी तो साथ चले आया करो ।
तड़प कर देखो किसी की चाहत में
तो पता चलेगा इंतजार क्या होता है,
❤️🔥यूं ही मिल जाए कोई 💝बिना चाहे
तो पता ☺️कैसे चलेगा कि 💖प्यार क्या होता है … ।।
दिल धड़कने की वजह तुम हो,
सांसे चलने की वजह तुम हो ,
इस दिल को कभी धोखा मत देना
क्योंकि इस दिल की पहली और
आखरी मोहब्बत सिर्फ़ तुम हो ।।
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसों में छुपी ये सांस तेरी है,
😞दो पल भी नहीं रह सकते 😓तेरे बिन,
धड़कनों की 💕धड़कती हर आवाज 🌹तेरी है …. ।
जिंदगी के हर मोड़ पे
मेरा साथ देना,
चाहे दूर रहो मगर हमेशा
दिल के पास रहना ।
बदलते नहीं जज्बात मेरे
रोजाना तारीखो की तरह !
बेपनाह इश्क करने की
ख्वाहिश मेरी आज भी है
बस इंतजार है तेरे दीदार का ।
Romantic Love Shayari in Hindi
दुआ भी तुम मन्नत भी तुम
दिल- ए- जन्नत💝 का नूर 🌹इबादत भी 🌹तुम
कैसे ना करें बेपनाह इश्क तुमसे जब
मेरे खुदा का दिया हुआ सबसे हंसी तोहफा हो तुम ।।
दोस्त भी तू प्यार भी तू
एक भी तू हजार भी तू
गुस्सा भी तू माफी भी तू
जिंदगी के हमसफर में मेरे लिए काफी है तू ।।
छूलूं 🥳तुझे या तुझ में ही बस 💕जाऊं
तारीफ लिखूं या खामोश हो जाऊं
करूं ❤️इश्क या करूं 🌹मोहब्बत थोड़ा सा तो दिखा प्यार
🌹जिससे मैं तुझ में ही 💝बस जाऊं ।।
इश्क में गुलाब का फूल
आप जरा इसे कर लो कबूल
वैसे तो जिंदगी ने दिए हैं बहुत से ग़म
अगर आप मिल जाओ तो सारे गम भूल जाएंगे हम ।।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया
नजरों को जो तुम्हारा दीदार मिल गया
और किसी चीज की तमन्ना क्या करूं अब
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया ।।
मेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है तेरा
तू जिंदगी का एक हिस्सा है मेरा
मेरी 💖मोहब्बत तुझसे सिर्फ 💖लफ्जों की नहीं है
तेरी रूह से 💖रूह तक का 🌹रिश्ता है मेरा … ।।
पूरा दिन तेरी याद में कैसे गुजर जाता है,
रातों को भी तेरा ख्याल आता है,
बेचैनी इस कदर बढ़ गई है कि,
हर जगह हर 💖तरफ तेरा ही 🫅चेहरा नजर आता है ।।
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोड़ा-थोड़ा दुखता है
पर ❤️फक्र है मुझे इस ❤️बात पर की,
हर कोई मेरी 💖पसंद पर ही 🔥मरता है ।।
बहुत छोटी है मेरी ख्वाहिशों की लिस्ट
🌹पहली भी तुम और 🌹आखरी भी 🌹तुम … ।।
💕इश्क ने हमसे कुछ ऐसी ⚡साजिश रची है
मुझ में मैं नहीं हूं बस तू ही बसी है ।।
तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है
रोते हुए दिल को मान पाना मुश्किल है
यह दिल आपको कितना याद करता है
यह तुम्हें पता होना मुश्किल है ।।
ना चांद की चाहत है ना तारों
की फरमाइश
हर जन्म जन्म तू मिले बस यही
मेरी आखिरी ख्वाहिश …. ।।
इश्क बिना जिंदगी फिजूल है,
लेकिन इश्क के भी अपने उसूल हैं
कहते हैं इश्क में है बहुत तकलीफ
जब तेरे जैसा हो साथी तो सब क़ुबूल है ।।
मेरी इस दीवानगी में कसूर आपका भी है,
आप इतने प्यारे ना होते तो हम भी इतने घायल ना होते ।।
Love shayari Urdu
रब करे जिंदगी में ऐसा मुकाम आए
मेरे रूह और जान आपके कुछ काम आए
हर दुआ में बस नहीं मांगते हैं रब से कि
अगले 🎂जन्म में भी तेरे 💌नाम के 💝साथ मेरा नाम आए ।।
मेरी हर सांस में तू है
मेरी हर खुशी में तू है
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तू है ।।
सब तेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही तुम्हारे 🤦बिना 🌹जीना नहीं 💕आता ।।
तुम्हारे दिल में कैद है हमारे धड़कने,
❤️धड़कते रहना वरना 😓मर जाएंगे हम ।।
तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है…
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है ।।
तुम मानो या ना मानो लेकिन
जो मोहब्बत तुमसे की है,
वो ना कभी किसी से की थी
और ना ही कभी किसी से होगी ।।
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नहीं हुआ करते
कुछ रिश्ते बस दिल के होते हैं
उनके नाम नहीं हुआ करते ।
ऐसा कोई फूल नहीं जिसमें
खुशबू ना हो और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नहीं
जिसमें तू ना हो ।